Cg Mahtari Vandan Yojana 2024 Apply Online: महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा की सरकार ने चुनाव में घोषणा करते हुए कहा था , छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने पर महतारी वंदन योजना का लाभ दिया जायेगा जिससे राज्य की सभी महिलाओं को हर महीने ₹1000 देने का वादा किया था, जो सभी महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए सरकार ने इस साल महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की प्रत्येक विवाहित महिला को 12,000 रुपए की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे | www.mahtarivandan.cgstate.gov.in
महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए सरकार ने इस साल विधानसभा चुनाव में ये नई योजना शुरू की थी, चुनाव आयोग की आखिरी घोषणा आने के पहले ही ये साफ हो चुका है कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने इस बार बहुमत से सरकार बना रही है। Cg Mahtari Vandan Yojana Apply Online 2024
छत्तीसगढ़ में वोटों के मतगणना के बाद आज सरकार की पार्टी के लिए सकारात्मक रुझानों के बीच छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अद्भुत जीत हासिल की सरकार बनने पर खुशी जताई और सभी महिलाओं को 1000 रुपये. देने का वादा पूरा करने का अब समय आ रही है. मोदी की गारंटी एक-एक बात पूरी होगी, अब महतारी वंदन योजना से शुरू होगा महिलाओं को सशक्तिकरण बनेगी, तुम्हारी जिंदगी बदलना हमारा लक्ष्य है.” भाजपा का वादा। 1000 रुपये अब तारीख आ रही है, एक-एक बात पूरी होगी ।
अप्लाई ऑनलाइन :- महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ 2024 Mahtari Vandan Yojana Chhattisgarh 2024
प्रस्तावना:
> छत्तीसगढ़ राज्य में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “महतारी वंदन योजना” लागू किये जाने का निर्णय लिया गया है।
> इस योजना को 01 मार्च 2024 से लागू की जाएगी।
▶ यह योजना का क्रियान्वयन पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में होगा।
योजना के लिए पात्रता
> विवाहित महिला, जो छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी हो।
> आवेदन के कलेण्डर वर्ष अर्थात् जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है, उस वर्ष की 01 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम न हो।
➤ विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होंगी।
योजना के लिए अपात्रता
> वे सभी जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो।
> जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग / उपक्रम / मण्डल / स्थानीय निकाय में स्थायी / अस्थायी / संविदा पदों पर कार्यरत प्रथम वर्ग, द्वितीय वर्ग एवं तृतीय वर्ग के अधिकारी / कर्मचारी हो।
➤ जिनके परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद / विधायक हो।
> जिनके परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड, निगम, मण्डल के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष हो।
हितग्राही को दी जाने वाली सहायता
> छत्तीसगढ़ में पात्र महिला को रूपये 1000/- प्रतिमाह का भुगतान डीबीटी के माध्यम से दिया जायेगा।
> सामाजिक सहायता कार्यक्रम / विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को रू. 1000/- से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा।
महतारी वंदन योजना में आवेदन कैसे करें?
योजना के ऑनलाईन पोर्टल (https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in) तथा मोबाईल एप द्वारा आवेदन निम्नानुसार माध्यमों से भरे जा सकेंगे |
> आंगनवाड़ी केन्द्र की लॉगिन आईडी से।
> ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम प्रभारी) की लॉगिन आईडी से।
> बाल विकास परियोजना कार्यालय की लॉगिन आईडी से ।
> आवेदक स्वयं पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
> नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी के लॉगिन आईडी से ।
आवेदन करने की प्रक्रिया
> आवेदन पत्र भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी।
> आवेदन प्रपत्र ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय / आंगनबाड़ी केन्द्र / परियोजना कार्यालय में तथा जिले द्वारा आयोजित विशेष कैम्प में उपलब्ध होंगे।
> प्राप्त आवेदनो की प्रविष्टि ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय / आंगनबाड़ी केन्द्र / परियोजना कार्यालय में तथा जिले द्वारा आयोजित विशेष कैम्प में कैम्प प्रभारी द्वारा ऑनलाईन की जायेगी।
> प्रत्येक आवेदन की प्री प्रिंटेड पावती दी जायेगी, यह पावती पोर्टल ऐप से सीधे एसएमएस द्वारा भी हितग्राही को प्राप्त होगी।
आवेदन के करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
> स्व सत्यापित स्वयं की पासपोर्ट साईज फोटो।
> स्थानीय निवासी के संबंध में दस्तावेज़ । (निवास प्रमाण-पत्र / राशन कार्ड / मतदाता पहचान-पत्र) ।
➤ स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड।
> स्वयं का एवं पति का पैन कार्ड। (यदि हो तो)
> विवाह का प्रमाण-पत्र / ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायो द्वारा जारी किया गया प्रमाण-पत्र ।
आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेज़
> विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र ।
> परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी / वार्ड / ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र ।
> जन्म प्रमाण पत्र कक्षा 10 वी या 12 वी की अंकसूची / स्थानांतरण प्रमाण पत्र / पैन कार्ड / मतदाता परिचय-पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस । (कोई एक)
> पात्र हितग्राही का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति ।
स्व-घोषणा पत्र / शपथ-पत्र ।
Chhattisgarh Mahtari Vandan Yojana Online Apply Date :
ऑनलाइन आवेदन | क्लिक करें |
ऑनलाइन/ऑफ़लाइन आवेदनों का पंजीकरण प्रारंभ | 05-02-2024 |
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि | 20-02-2024 |
अंतिम सूची जारी करने की तिथि | 21-02-2024 |
अनन्तिम सूची पर आपत्ति करने की अवधि | 21 से 25.02.2024 |
आपत्ति निराकरण हेतु अवधि | 26 से 29.02.2024 |
अंतिम सूची का प्रकाशन | 01-03-2024 |
स्वीकृति पत्र जारी करने की तिथि | 05-03-2024 |
राशि अंतरण का दिनांक | 08-03-2024 |
FAQ
क्या है महतारी वंदन योजना?
दिसंबर, 2023 में शुरू की जा रही इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार राज्य की स्थायी निवासी विवाहित महिलाओं को आर्थिक सहायता, उनकी सेहत और पोषण में सुधार और परिवार में ज्यादा मजबूत स्थिति बना पाने में मदद करने के लिए हर महीने 1,000 रुपये देगी. ये रकम आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख तक दी जा सकती है।
किन महिलाओं को मिलता है लाभ?
छत्तीसगढ़ राज्य की इस चर्चित महतारी वंदन योजना के तहत कुछ शर्तें रखी गई हैं, जैसे कि,
- छत्तीसगढ़ राज्य की स्थायी निवासी महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं.
- छत्तीसगढ़ की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला) वर्ष 2023 में आवेदन के लिए पात्र होंगी, महिला की आयु उम्र लगभग 21 वर्ष से उम्र 60 वर्ष आयु से अधिक होने वाली महिलाओं को यह लाभ नहीं मिल पाएगी.
- किसी भी स्कूल में तथा महाविद्यालय में पढ़ाई कर रही विधार्थी/महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा.
- आवेदक या उसके परिवार का कोई भी टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए तथा आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए वहीं आवेदन कर पाएंगे।.
- योजना का लाभ लेने के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति सभी वर्गों की महिला इस योजना में आवेदन कर सकती हैं.
- छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना सिर्फ विवाहित महिला तलाकशुदा एवं विधवा महिला के लिए ही महतारी वंदन योजना लाभ ले सकते हैं जिससे अविवाहित महिलाओं आवेदन करने की पात्र नहीं होगी.
- यदि आवेदन डालने वाली महिला के परिवार में कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार में शासकीय विभाग में नियमित अथवा संविदाकर्मी के रूप में भी नियुक्त हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन धारक हो, तो वह अपात्र होगी।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप सभी को थोड़ा इंतजार करना होगा, योजना से संबंधित सरकार द्वारा अभी किसी भी प्रकार का पोर्टल लॉन्च नहीं किया गया हैं , जैसे कोई पोर्टल अप्लाई के लिए शुरू किया जाएगा तो हम पोस्ट के माध्यम से भरने का तरीका भी साझा करेंगे। जिससे आप सभी इस योजना का लाभ उठा सकें।
CGSarkariJobAlert.com में सभी आने वाली सरकारी योजना और सरकारी नौकरी से संबंधित पूरी जानकारी पाने के लिए Daily Visit करे।
I am final year student
B.A final year student I am job apply do help you please