CGMFPFED Recruitment 2023 Apply Online छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज विभाग में अन्य पदों में सीधी भर्ती


 

SHORT INFORMATION:- 

CGMFPFED Recruitment 2023 कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज Chhattisgarh State Minor Forest Produce Cooperative Federation Limited – इंटर्नस (संग्रहण, लाख, संरक्षण, वन संवर्द्धन, आयुर्वेद, मार्केटिंग, लैब एनालिस्ट, आई.टी. एवं प्रसंस्करण) के साथ छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित कार्यालय सहकारी संघ द्वारा संचालित वन धन विकास केन्द्र के लिए साक्षात्कार (वॉक-इन-इंटरव्यू) हेतु विज्ञापन किया गया है। यहाँ 75 रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। रिक्तियों, योग्यता, और अन्य जानकारी के लिए नीचे वेबसाइट पर देखें।

 

 विवरण निम्नानुसार है :-

Chhattisgarh State Minor Forest Produce Cooperative Federation Limited Recruitment 2023

Name of Department/ Institution 

विभाग/संस्था का नाम कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित

पद का नाम 

इंटर्नस (संग्रहण, लाख, संरक्षण एवं वन संवर्द्धन, आयुर्वेद, मार्केटिंग, लैब एनालिस्ट आई.टी. एवं प्रसंस्करण

पदों की संख्या 

कुल 75 पद

आवेदन मोड

Offline

अंतिम तिथि 

25-09-2023
पदों की संख्या 75 पद

 

Application Fee 

“इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों से कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।”

 

शैक्षणिक योग्यता [IMPORTANT DOCUMENTS EDUCATION QUESTIONS ]- 

  • 5वीं
  • 8वीं
  • 10वीं 
  • 12वीं
  • आधार कार्ड
  • परिचय पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • जीवित प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र

समस्त डिग्री/प्रमाण पत्र शैक्षणिक योग्यता /पोस्ट ग्रेजुएट  डिग्री/डिप्लोमा एवं समकक्ष योग्यता होना चाहिए।

B.sc.. (कृषि / उद्यानिकी फॉरेस्ट्री/ बायोलॉजी) स्नातक न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण ।

B.sc.. (कृषि / उद्यानिकी फॉरेस्ट्री/बायोलॉजी) स्नातक न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण ।

इंटर्न (वन संवर्द्धन ) बी.एस.सी. फारेस्ट्री / हार्टीकल्चर / बायो में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण ।

बी.ई./बी.टेक. (फूड टेक्नोलॉजी/ मैकेनिकल) स्नातक न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण ।

बी.ई./बी.टेक. (कम्प्यूटर साइंस / आई.टी.) स्नातक न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण ।

बी. ए. एम. एस. स्नातक न्यूनतम 55% अंको के साथ उत्तीर्ण ।

बी.ई./बी.टेक, इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग/मैकेनिकल/फूड टेक्नोलॉजी/कृषि/एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट में न्यूनतम 55% अंकों के साथ पास होने चाहिए, या फिर मार्केटिंग मैनेजमेंट (एम.बी.ए. मार्केटिंग) में स्नातक की डिग्री के साथ न्यूनतम 55% अंकों के साथ पास होना आवश्यक है।

  1. इंटर्न (लैब एनॉलिस्ट- बी.एस.सी. बायोटेक /केमेस्ट्री/ फूड टेक्नालॉजी/ न्यूट्रीशयन या बी.टेक बायोटेक, सामान्य) न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण ।

आयु सीमा [ AGE LIMIT DETAILS ]

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को सरकारी नियमों के अनुसार निर्धारित आयु सीमा में छूट दी जाएगी

 

वेतनमान [ PAYSCALE SALARY DETAILS ]-

इस भर्ती में आवेदन करने वाले  पीडीएफ में देखें 

 

महत्पूर्ण तिथि  [ IMPORTANT DATES ] –

▪️आवेदन प्रारंभ

▪️अंतिम तिथि : दिनांक 04/09/2023 तक कार्यालयीन समय प्रातः 10:30 बजे से सायं 05:30 तक 

Terms & Conditions Eligibility and conditions of recruitment: – 

भर्ती की पात्रता एवं शर्ते :-

कार्यक्षेत्र वाले जिला यूनियनों के अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं संघ द्वारा निर्धारित दर पर स्व सहायता समूहों के माध्यम से लघु वनोपज कम करना तथा प्राथमिक प्रसंस्करण करना एवं लघु वनोपज आधारित विकास, उद्यमिता विकास को बढ़ावा देना है । इस कार्य करने से स्वयं लघु वनोपज आधारित उद्यमिता या लघु वनोपज आधारित कार्य करने में दक्षता मिलेगी ।

3.1.2. इंटर्न लाख शासन द्वारा लाख पालन कार्य को बढ़ावा देने हेतु फसल ऋण एवं बीमा योजना स्वीकृत की गई है । स्वीकृत योजना के क्रियान्वयन का कार्य किया जाना है, किसानों के लिए एक नयी दिशा: सर्वे ऋण, तकनीकी सहयोग, और प्रसंस्करण का साथ कार्य को बढ़ावा दिया जाना है । इसके अतिरिक्त लाख हितग्राहियों को प्रशिक्षण एवं अन्य सहयोग भी प्रदान किया जाना है । आवश्यकतानुसार फसल बीमा संबंधी प्रकरणों के निपटारा का कार्य भी किया जाना होगा।

Cgmfpfed  Recruitment छत्तीसगढ़ वन विभाग रिक्ति 2023 के संदर्भ में आधिकारिक सूचना (Official Notification) यहां से डाउनलोड करें – Chhattisgarh Forest Department Vacancy 2023 विज्ञापन से संबंधित पद, योग्यता, मार्गदर्शन, और आवेदन प्रपत्र का विवरण निम्नलिखित लिंक से उपलब्ध है: CGMFPFED PDF 2023 डाउनलोड करें।

 

»विभागीय विज्ञापन

Apply Link: 

Click Here

Official Website:  

  Link

Official Notification: 

Download

 

CGMFPFED Recruitment 2023 

  1. सबसे पहले, उम्मीदवारों को ऑफिसियल बेवसाइट पर NOTIFICATION जाना होगा।
  2. तकनीकी सहायक इसकी notification को ध्यान से पढ़े। 
  3. अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन पर भी क्लिक करें।
  4. आवश्यक और महत्वपूर्ण विवरण भी भरें। सभी दस्तावेज प्रिंट और हाथ में अपलोड करें।
  5.  ऑपरेशन के आंकड़े के लिए भी भुगतान करें।
  6. अभियर्थी एप्लीकेशन फॉर्म को स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आवेदन डाक या ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते है। 
  7. इसके बाद ऑपरेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें, यह भविष्य में आपके काम आएगा।

Leave a comment

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.

Categories

Latest Jobs

Results

Admit Card

Notification

All State Job